रेलवे के पिछ्ले Exams में पूंछे गये Science से संबंधित Question and Answer|| Part-1
- एक अश्व–शक्ति बराबर होता हैं – 746 वाट के
- यूरिया में नाइट्रोजन होती हैं – 46
- DNA संबंधित हैं – गुणसूत्र से
- भारत के सुपर कम्प्यूटर का नाम हैं – परम
- DOS का विस्तृत रूप हैं – Disk Operating System
- भू-पर्पटी में दूसरी बहुलता से पाई जाने वाली धातु हैं – लोहा
- एक आवर्धक लेंस में होता हैं – उतल लेंस
- कम्प्यूटर में RAM है – नॉन वोलेटाइल मेमोरी
- http://www.rediff.com हैं – वेबसाइट
- ऑनलाइन प्रोसेसिंग क्या हैं – समय पर कम्प्यूटर प्रोसेसिंग डाटा
- psharma@yahoo.com हैं – e-mail एड्रेस
- संतुलित भोजन में होता हैं – सूक्ष्म एवं व्यापक पोषण
- प्राइमरी स्टोरेज यूनिट निम्न रूप में भी संकेतिक होती हैं – मेन मेमोरी, प्राइमरी मेमोरी
- हीरा हैं – शुद्ध कार्बन का क्रिस्टल
- प्रयोगशाला उपकरणों को बनाने के लिए किस कांच का प्रयोग होता हैं – पाइरेक्स कांच
- घर्षणरोधी बेयरिंग हैं – पद स्थल बेयरिंग
- पेट्रोल इंजन की तुलना में डीजल इंजन ….. होता हैं – कम दक्ष
- परमाणु का रासायनिक गुणधर्म निर्धारित होता हैं – परमाणु क्रमांक द्वारा
- किसने क्वान्टम सिद्धांत की संकल्पना को प्रतिपादित किया था – मैक्स प्लैंक ने
- ध्वनि तरंगे यात्रा नहीं कर सकती – निर्वात में
- सेक्सटैंट प्रयुक्त होता हैं – दूरवर्ती वस्तुओं की ऊँचाई जानने में
- बरनॉली प्रमेय किसके सरंक्षण के बारे में बताता हैं – ऊर्जा
- प्रतिक्रिया टरबाइन का उपयोग होता हैं – उच्च दाबोच्चता और निम्न निस्सरण में
- भाप का अति तापन किया जाता हैं – अचर दाब पर
- समतल दर्पण की नाभिकीय लम्बाई होती हैं – अनन्त
- दियासलाई के शीर्ष में होता हैं – लाल फॉस्फोरस
- कार्बनिक यौगिक में सामान्यत: पाया जाता हैं – समन्वयी बंधकता
- मैग्नेटाइट एक अयस्क हैं – लोहा का
- एक अधातु जो ताप एवं विदुत का सुचालक हैं – ग्रेफाइट
- कॉपर सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल से गर्म करने पर प्रतिक्रिया करके कौन-सा गैस देगा – H₂
- प्रतिरोधक बेल्डिंग में इलेक्ट्रोड वस्तु बनाई जाती हैं – कॉपर का
- रेफ्रिजरेटर हैं एक – पश्चगामी कार्यरत ताप इंजन
- ताप-वैदुत युग्म किस पर कार्य करते हैं – थॉमसन प्रभाव
- छड़ चुम्बक का अधिकतम चुम्बकत्व होता हैं – दोनों सिरों अर्थात् ध्रुवों पर
- अधिकतर नाभिकीय रिएक्टर उपयोग होता हैं – नाभिकीय विखंडन
- स्थैतिक घर्षण – दो सतहों के बीच के संपर्क क्षेत्र पर निर्भर करता हैं
- मैनोमीटर किसे मापने के लिए प्रयुक्त होता हैं – पौधों का मूल दाब एवं गैसों का दाब
- चिमटा सामान्यता बना होता हैं – मिडियम कार्बन स्टील का
- स्पार्क प्लग में प्रयुक्त होने वाला कुचालक वस्तु हैं – पोरसीलिन
- प्रोटॅान की खोज किसने किया था – गोल्डस्टीन ने
- आदर्श गैस का स्थिति समीकरण हैं – PV=nRT
- टरबाइन के लिए प्रयुक्त बियरिंग किस टाईप का होता हैं – नीडिल बियरिंग
- कास्ट आयरन हैं – आसानी से बेल्डिंग होने वाला
- कौन-सी जांच एक बच्चे के पिता का निर्धारण करता हैं – DNA फिगंर प्रिंटिग
- केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान कहां स्थित हैं – लखनऊ में
- मानव शरीर में उरोस्थि कहां पाया जाता हैं – जांघ में
- भूमि में अपमार्जन में योगदान देने वाली जीव कौन-सा हैं – केंचुआ
- पृथ्वी का कोर किस रूप में हैं – पिघला द्रव्यमान
- सूर्य में कौन-सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में रहता हैं – हाइड्रोजन
- आंधी के आगमन के पूर्व बैरोमीटर में पारा स्तर – सामान्य स्तर से नीचे जाएगा
- वायुमंडल के बाह्रातम परत को कहा जाता हैं – एक्जोस्फिेयर
- परम-1000 क्या हैं – भारत द्वारा विकसित सुपर कंम्यूटर
- मानव श्रीर के किस भाग में पायरिया रोग लगता हैं – दांत और मसूड़ा
- जस्ते से लेपित लोहा क्या कहलाता हैं – जस्तेदार लोहा
- ऐसीटिलीन का IUPAC नाम हैं – एथाइन
- तारों तथा सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत हैं – नाभिकीय संलयन
- प्रकाश संश्लेषण का प्रथम स्थिर यौगिक हैं – ग्लूकोज
- सबसे हल्का तत्व हैं – हाइड्रोजन
- दाब बढ़ने से द्रव का क्वथनांक – बढ़ता हैं
- पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुव पर नति कोण होता हैं – 90⁰
- पटाखों और बारूद में पीला रंग का कारण हैं – सोडियम नाइट्रेट
- रेडियों तरंग की चाल होती हैं – 3 10⁸ m/s
- सोल्डर मिश्रधातु हैं – Sn+pb का
- प्रकाश की तरंगे होती हैं – अनुप्रस्थ
- बॉक्साइट अयस्क है – एल्युमीनियम का
- समुद्र तल पर वायुमंडलीय दाब हैं – 760 mm Hg
- क्षय रोग से प्रभावित होता हैं – फेफड़ा
- द्रवीकृत पेट्रोलियम का रासायनिक नाम हैं – ब्यूटेन
- मैग्नेटाइट का रासायनिक सूत्र हैं – Fe₃O₄
- हार्मोन, शरीर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं – लाल रक्त कणिकाओं द्वारा
- मानव शरीर का मास्टर ग्रंथि है – पिट्यूटरी
- रेखीय संवेग संरक्षण बराबर होता हैं – नयूटन के तृतीय गति नियम से
- पेट्रोलियम की गुणवता का मात्रक होता हैं – ऑक्टेन
- पेट्रोलियम में प्रदूषण जांच के लिए उसमें जांच की जाती हैं – सीसा एवं कार्बन के कण की
- मानव शरीर में प्राकृतिक रूप से नहीं पाया जाता हैं – सीसा तत्व
- संचायक बैटरी में इस्तेमाल की जाती हैं – सीसा
- सूर्य के सबसे निकटतम का ग्रह हैं – बुध
- विदुत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक हैं – नयूटन प्रति कूलाम्ब
- आकाश नीला दिखाई देता हैं – प्रकीर्णन के कारण
- ऐनेरायड बैरोमीटर में होता हैं – पारा
- बार इकाई हैं – दाब की
- सबसे जटिल कार्बनिक पदार्थ होता हैं – प्रोटीन
- निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए प्रयोग होता हैं – अवतल लेंस का
- पारे का स्त्रोत हैं – सिनेबार
- कास्टिक सोडा का रासायनिक नाम हैं – सोडियम हाइड्रॉक्साइड
- लाल रक्ताणु कहां बनते हैं – अस्थिमज्जा में
- दंत एवं अस्थि के मुख्य अकार्बनिक संघटक हैं – कैल्शियम
- ऑपरेशन फ्लड संबंधित हैं – दूध उद्योग से
- जूट में सड़न प्रक्रिया किस प्रकार की हैं – भौतिक-रासायनिक
- पारिस्थितिक यंत्र के दो अवयव हैं – जैवीय एवं अजैवीय
- विदुत एवं चुम्बकीय बलों की तुलना में गुरूत्वाकर्षण होता हैं – काफी कमजोर
- दाद किसके कारण होता हैं – कवक के
- बी.सी.जी. प्रतिरोधक है – यक्ष्मा (ट्यूबर कुलोसिस का)
- बांया हाथ नियम में अंगूठा प्रस्तुत करता हैं – चुम्बकीय क्षेत्र को
- जब पानी जमता है तो उसका – घनत्व घट जाता हैं
- घेंघा रोग होता हैं – आयोडिन की कमी से
- रबड़, इस्पात, सोना तथा एल्यूमिनियम में सबसे प्रत्यास्थ हैं – इस्पात
- उष्मा का मात्रक कैलोरी बराबर होता हैं – 4.18 के
- रेल बने होते हैं के – मृदु इस्पात के
- ‘क्रॉस लिंक्ड पॉलिमर’ का एक उदाहरण है – पॉलिथीन
- लाल, नीला, बैंगनी तथा हरा में तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता हैं – बैंगनी रंग का
- बहुत कम दूर मापने के लिए उपयोग किया जाता हैं – डयन गेज का
- पीतल मिश्रण हैं – तांबा तथा जस्ता का
- कार्बन के दो अपरूप हैं – हीरा और ग्रेफाइट
- सोडा वाटर बनाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं – CO₂
- भारतीय रेलवे में रेल सेक्शन का पहला नमूना था – बुल हैडेड
- किस प्रकार की मिट्टी में पानी धारण करने की क्षमता अधिक होती हैं – काली
- हवा का वाष्प घनत्व होता हैं – 14.4
- अति तापन किया जाता हैं – स्थिर दाब पर
- पेन्सिलिन का आविष्कार किया था – एलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने
- डी.सी. जेनरेटर का आर्मेचर कोर सामान्यत: बनाया जाता हैं – सिलिकॉन स्टील से
- डायोड का वह भाग जो इलेक्ट्रानों को फैलाता है क्या कहलाता हैं – एनोड
- कोयला, जैव मात्रा, पेट्रोल तथा लकड़ी में से ऊर्जा का नवीनकरणीय स्त्रोत हैं – तांबा की
- सोडा वाटर में कौन-सा अम्ल होता हैं – कार्बोनिक अम्ल
- अमोनिया का क्वथनांक होता हैं – (-33.3 )
- प्रेट्रोल की ज्वलन गुणवता बढ़ाई जाती हैं – ऑक्टेन संख्या के
- पृष्ठीय तनाव का आयाम हैं – Mˉ¹L⁰Tˉ²
- कोर का लेमिनेशन सामान्यत: बना होता हैं – सिलिकॉन स्टील का
- विदुत चुम्बकीय क्षेत्र की इकाई हैं – न्यूटन प्रति एम्पीयर मीटर
- पृथ्वी का औसत घनत्व होता हैं – 51 g/cm³
- खाना पचाने में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता हैं। – HCL
- उड़ते वायुयान की ऊॅंचाई मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण हैं – अल्टीमीटर
- किस मिट्टी में सिलिका एवं आयरन की मात्रा अधिक होती हैं – लाल
- पृथ्वी की आतंरिक क्रोड बनता हैं – निकेल एवं लोहा का
- रक्त चाप के परीक्षण के लिए प्रयोग होता हैं – स्फिग्मोमैनोमीटर का
- प्याज परिवर्तित रूप हैं – तना का
- शरीर का वजन अधिकतम होता हैं – ध्रुवों पर
- इन्द्रधनुष बनता हैं – प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन से
- सूर्य के परित: अपनी कक्षा में हैली के धूमकेतु का पथ होता हैं – परवलीय
- गोबर गैस का मुख्य घटक हैं – मिथेन
- मलेरिया रोग प्रभावित करता हैं – प्लीहा को
- आयोडीन की कमी से होता हैं – घेंघा रोग
- अधिकतर पोषक तत्व रक्त में अवशोषित किए जाते हैं – बड़ी आंत से
- मधुमेह होता हैं – इन्सुलिन की कमी से
- प्रकाश संश्लेषण में प्रकाश परिवर्तित हो जाता हैं – रासायनिक ऊर्जा में
- समुद्र की गहराई मापी जाती हैं – फैदम में
- कैमरा का फिल्म मानव नेत्र में कार्य करता हैं – रेटिना के अनुरूप
- बंद कमरे में चलते हुए रेफ्रीजरेटर का दरवाजा खुला छोड़ दिया जाए, तो कमरा का ताप – बढ़ जाएगा
- पक्का आम में पाया जाता हैं – विटामिन-A तथा C
- श्वसन में कार्बोहाइड्रेट विखंडित हो जाता हैं – CO₂ और जल में
- क्लोंनिग पद संबंधित है – जनन विज्ञान से
- पाचित खाना अवशोषित किया जाता हैं – क्षुदांत द्वारा
- कठोर जल का उपयोग हो सकता हैं – कागज उद्योग में
No comments:
Post a Comment