DAILY CURRENT GK FOR SSC GD, SSC CPO, UPSC, UP POLICE, RAS , IAS, RRB ALP, RRB RPF
1. According to World Bank, India’s GDP is expected to grow at 7.3 per cent in the fiscal year 2018-19, and 7.5 per cent in the following two years.
विश्वबैंक के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 7.3 प्रतिशत तथा इसके बाद अगले दो साल के दौरान 7.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि होने का अनुमान है।
2. Kumar Rajesh Chandra has been appointed as the Director General (DG) of Sashastra Seema Bal (SSB).
कुमार राजेश चंद्र को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक (डीजी) के रूप में नियुक्त किया गया है।
3. Noted historian Sabyasachi Bhattacharya has passed away recently. He was 81.
प्रसिद्ध इतिहासकार सब्यसाची भट्टाचार्य का हाल ही में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।
DAILY CURRENT GK FOR SSC GD, SSC CPO, UPSC, UP POLICE, RAS , IAS, RRB ALP, RRB RPF
4. Reserve Bank of India has appointed a five-member panel to suggest ways to improve digital payments. The panel will be headed by Nandan Nilekani.
भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल भुगतान में सुधार के तरीके सुझाने के लिए पांच सदस्यीय पैनल नियुक्त किया है। इस पैनल की अधक्ष्यता नंदन नीलेकणि करेंगे।
5. Playback singer P. Suseela has been chosen for the Harivarasanam award instituted by the Kerala government.
केरल सरकार द्वारा स्थापित हरिवंशानम पुरस्कार के लिए पार्श्व गायक पी सुशीला को चुना गया है।
6. Sheikh Hasina was sworn in as Bangladesh’s Prime Minister for a record fourth term.
शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में रिकॉर्ड चौथे कार्यकाल के लिए शपथ ली।
7. Japan started levying departure tax on each person leaving the country.
जापान ने देश छोड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर प्रस्थान कर लगाना शुरू कर दिया।
8. USA Cricket became the 105th member of the International Cricket Council (ICC).
यूएसए क्रिकेट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का 105वां सदस्य बना।
9. Asian Games bronze medallists A Sharath Kamal and Manika Batra defeated top-seeded pair of Manav Thakkar and Archana Girish Kamath 3-1 to win the mixed doubles gold in the 80th National Table Tennis Championship.
DAILY CURRENT GK FOR SSC GD, SSC CPO, UPSC, UP POLICE, RAS , IAS, RRB ALP, RRB RPF
अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा की एशियाई खेलों की कांस्य पदकधारी जोड़ी ने मानव ठक्कर और अर्चना गिरिश कामत की शीर्ष वरीय जोड़ी को 3-1 से हराकर 80वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का मिश्रित युगल स्वर्ण पदक हासिल किया।
10. World Bank President Jim Yong Kim has announced his resignation from his post. Kristalina Georgieva, World Bank CEO, will assume the role of interim President effective February 1.
विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने इस्तीफा देने की घोषणा की है। विश्वबैंक की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस्तालिना जार्जिएवा एक फरवरी को संस्था के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगी।
No comments:
Post a Comment